नागरिक संगठन, आलोचकों, पत्रकारों के खिलाफ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल चिंताजनक: अमेरिका

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 08:45 AM (IST)

वाशिंगटन, 24 जुलाई (भाषा) अमेरिका ने कहा है कि वह नागरिक संगठनों, शासन के आलोचकों और पत्रकारों के खिलाफ जासूसी प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल के खिलाफ है, हालांकि अमेरिका ने इस बात को स्पष्ट किया कि अमेरिका को भारत में चल रहे पेगासस विवाद के संबंध में कोई खास गहरी जानकारी नहीं है।

दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामले के कार्यकारी सहायक मंत्री डीन थॉम्पसन ने शुक्रवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘नागरिक संगठन, या शासन के आलोचकों अथवा पत्रकारों या इस तरह के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ न्यायेतर तरीकों से इस प्रकार की तकनीक के उपयोग की पूरी अवधारणा हमेशा चिंता का विषय रही है।’’ थॉम्पसन ने कहा, ‘‘मुझे भारत के मामले में कोई खास गहरी जानकारी नहीं है। मैं जानता हूं कि यह एक व्यापक मुद्दा है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हमने हमेशा कहा है कि कंपनियों को ऐसे तरीके तलाशने चाहिए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल इस तरीके से नहीं हो। हम लगातार उन मुद्दों को उठाते रहेंगे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News