पाकिस्तान में संक्रमण के 1,043 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 04:38 PM (IST)

इस्लामाबाद, 18 जून (भाषा) पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 के 1,043 नए मामले सामने आने के साथ ही शुक्रवार को नमूनों के संक्रमित आने की दर 1.9 प्रतिशत दर्ज की गई, जो इस साल की अभी तक की सबसे कम दर है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बातया कि अधिकारियों ने 54,647 नमूनों की जांच की और नमूनों के संक्रमित आने की दर 1.9 प्रतिशत दर्ज की गई, जो इस साल की अभी तक की सबसे कम दर है।

उसने बताया कि 39 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 21,913 हो गई। देश में अभी तक संक्रमण के कुल 946,227 मामले सामने आए हैं। कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 1.275 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को लगाई जा चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News