अमेरिकी सदन में 2002 के इराक युद्ध मंजूरी को रद्द करने की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 12:17 PM (IST)

वाशिंगटन, 17 जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के समर्थन के साथ डेमोक्रेटिक की अगुवाई में सदन के इराक में सेना के इस्तेमाल के लिए 2002 की मंजूरी को रद्द करने वाले विधेयक को पारित करने की संभावना है।
सीनेट के बहुसंख्यक नेता चक शुमर ने कहा कि वह इस साल सीनेट में इस कानून को लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इराक युद्ध को खत्म हुए करीब एक दशक हो चुका है। 2002 में दी गई इस मंजूरी की 2021 में कोई आवश्यकता नहीं है।’’
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि वह सदन के विधेयक का समर्थन करता है और उसने कहा कि अभी चल रही कोई भी सैन्य गतिविधि 2002 की इस मंजूरी पर निर्भर नहीं है।
एपी गोला शाहिद शाहिद 1706 1218 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News