चीन के नाभिकीय संयंत्र में रिसाव की खबरों की समीक्षा कर रहा अमेरिका

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 08:11 PM (IST)

बीजिंग, 14 जून (भाषा) चीन के एक नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र की आंशिक रूप से मालिकाना हक वाली फ्रांसीसी कंपनी द्वारा संयंत्र से रिसाव के कारण “रेडियोधर्मी खतरे” की चेतावनी दिए जाने के बाद अमेरिकी सरकार, इस खबर की समीक्षा कर रही है। सोमवार को मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई। सीएनएन ने फ्रांसीसी कंपनी द्वारा अमेरिका के ऊर्जा मंत्रालय को लिखे पत्र का हवाला देते हुए बताया है कि चीनी सुरक्षा अधिकारी, ग्वांगडोंग प्रांत में स्थित ताईशान नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के बाहर रेडियोधर्मिता का पता लगाने के लिए स्वीकार्य सीमा को बढ़ा रहे हैं ताकि संयंत्र को बंद न करना पड़े। खबर के अनुसार, इस पर चीनी सरकार या अधिकारियों की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मीडिया में प्रकाशित खबर में कहा गया कि फ्रांस की कंपनी फ्रेमाटोम से प्राप्त चेतावनी के बावजूद बाइडन प्रशासन का मानना है कि संयंत्र अभी “खतरे के स्तर” तक नहीं पहुंचा है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि स्थिति इतनी खराब नहीं है जिससे प्लांट के कर्मचारियों या चीनी जनता को खतरा पैदा हो। हालांकि, यह असामान्य बात है कि एक विदेशी कंपनी खुद अमेरिकी सरकार के पास जाकर मदद मांग रही है जबकि उसकी साझेदार कंपनी (जो कि चीनी सरकार के अधीन है) ने अभी तक रेडियोधर्मिता फैलने के खतरे की बात को स्वीकार नहीं किया है। खबर के अनुसार, रिसाव जारी रहता है और इसे ठीक नहीं किया जाता तो इससे अमेरिका असहज स्थिति में पहुंच सकता है। अमेरिका की चिंता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खबर सामने आने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए कई बैठकें की हैं। बाइडन प्रशासन ने ऊर्जा मंत्रालय के विशेषज्ञों तथा फ्रांसीसी सरकार के साथ स्थिति पर चर्चा की है। खबर के अनुसार, अमेरिका चीनी सरकार के साथ भी संपर्क में है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News