बाइडन ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 2030 तक 50-52 प्रतिशत की कटौती का नया लक्ष्य तय करेंगे

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 05:57 PM (IST)

वाशिंगटन, 22 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 2005 के स्तर से 2030 तक 50-52 प्रतिशत की कटौती का नया लक्ष्य तय करने की बृहस्पतिवार को घोषणा करेंगे।

बाइडन 22 और 23 अप्रैल को होने वाले जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विश्व के 40 नेताओं को बाइडन ने इस सम्मेलन में आमंत्रित किया है। अमेरिका द्वारा किया जा रहा यह पहला जलवायु परिवर्तन सम्मेलन है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर नेताओं के इस वर्चुअल शिखर सम्मेलन में बाइडन ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 2005 के स्तर से 2030 तक 50-52 प्रतिशत की कटौती का नया लक्ष्य तय करने की घोषणा करेंगे।

इसने कहा कि बाइडन प्रशासन ने 2035 तक 100 प्रतिशत कार्बन प्रदूषण मुक्त विद्युत तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया है।

नया लक्ष्य 2050 तक शून्य ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने के राष्ट्रपति के उद्देश्य के अनुरूप है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News