जाल्मय खलीलजाद ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भेंटवार्ता की

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 02:01 AM (IST)

इस्लामाबाद, आठ मार्च (भाषा) अफगानिस्तान के लिए नियुक्त अमेरिका के विशेष दूत जाल्मय खलीलजाद और कमांडर रिजोल्युट सर्पोट मिशन के जनरल आस्टिन स्कॉट मिलर ने सोमवार को यहां पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भेंट की और अफगान शांति प्रक्रिया पर बातचीत की। बाइडन प्रशासन के तहत पहली दफा पाकिस्तान गये खलीलजाद की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब अफगानिस्तान में हिंसा बढ़ गयी है और अफगानिस्तान के प्रति नये अमेरिकी प्रशासन की नीति में स्पष्टता का अभाव है।

पाक सेना के एक संक्षिप्त बयान के अनुसार रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में भेंटवार्ता के दौरान खलीलजाद और जनरल मिलर ने जनरल बाजवा के साथ ‘‘परस्पर हित के मामलों, क्षेत्रीय सुरक्षा और वर्तमान अफगानिस्तान सुलह प्रक्रिया पर चर्चा की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News