कोविड-19 की एकमात्र खुराक वाले टीके को चीन ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 06:31 PM (IST)

बीजिंग, 28 फरवरी (भाषा) चीन ने कोविड-19 की एकमात्र खुराक वाले टीके को सशर्त मंजूरी दे दी है। इस टीके को जॉनसन ऐंड जॉनसन के टीके का प्रतिद्वंद्वी बताया जा रहा है। गौरतलब है कि अमेरिकी औषधि नियामक ने हाल ही में कोविड-19 की एकमात्र खुराक वाले जॉनसन एंड जॉनसन के टीके को मंजूरी दी थी। सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को खबर दी कि शुक्रवार को चीन के पहले ‘एड5-एन कोवि’ टीके को शुक्रवार को उपलब्ध कराया गया है। खबर के मुताबिक पिछले साल 16 मार्च को इस टीके के पहले चरण का परीक्षण शुरू किया गया था और इस तरह यह दुनिया में कोविड-19 का ऐसा पहला टीका था, जिसका क्लीनिकल परीक्षण किया गया था। खबर में सरकारी प्रसारणकर्ता चाइना सेंट्रल टेलीविजन के शुक्रवार के समाचार का हवाला देते हुए बताया गया है कि यह कोविड-19 की एकमात्र खुराक वाला पहला टीका है, जिसे चीन में सशर्त मंजूरी दी गयी है।

खबर के अनुसार इस टीके की प्रभाव क्षमता कम से कम छह महीने तक रह सकती है और यदि छह महीने बाद दूसरी खुराक ली जाए, तो प्रतिरोधक क्षमता 10 से 20 गुणा तक बढ़ सकती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News