बाइडन ने जर्मनी से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले पर रोक लगाई

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 11:49 AM (IST)

वाशिंगटन, पांच फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जर्मनी से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले पर औपचारिक रूप से रोक लगा दी है। पिछले साल ट्रंप प्रशासन ने यह आदेश दिया था, लेकिन इसपर अमल शुरू नहीं किया गया था।
बाइडन ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय में कहा कि जब तक रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन दुनियाभर में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी की समीक्षा नहीं कर लेते तब तक जर्मनी से सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले पर रोक लगा दी गई है।

उन्होंने कहा कि ऑस्टिन यह सुनिश्चित करेंगे कि ''''हमारे सैनिकों की मौजूदगी हमारी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं के अनुरूप हो।''''
पिछले साल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह जर्मनी में तैनात लगभग 34,500 सैनिकों में से करीब 9,500 सैनिकों को वापस बुलाने जा रहे हैं।
एपी जोहेब मानसी मानसी 0502 1029 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News