चिनफिंग ने स्टारबक्स के पूर्व सीईओ को पत्र लिखकर अमेरिका-चीन संबंधों में सुधार के लिये मदद मांगी

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 03:17 PM (IST)

बीजिंग, 15 जनवरी (एपी) राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्टारबक्स के पूर्व सीईओ होवार्ड शुल्ज से अमेरिका-चीन संबंध में सुधार लाने के लिये मदद मांगी है जो ‘ट्रेड वार’ और प्रौद्योगिकी तथा सुरक्षा को लेकर तनाव के चलते काफी खराब हो गए हैं।
समाचार एजेंसी ''शिन्हुआ'' की शुक्रवार की खबर के अनुसार शी ने शुल्ज को पत्र भेजकर यह अनुरोध किया है। चीन के शीर्ष नेता द्वारा किसी विदेशी उद्योगपति हस्ती से सीधा संवाद करने का यह विरल मामला है। शुल्ज ने 1999 में चीन में स्टारबक्स की पहली इकाई की स्थापना की थी और वह कई बार चीन का दौरा कर चुके हैं।

शिन्हुआ की खबर के अनुसार शी ने शुल्ज को लिखे पत्र में ''''चीन-अमेरिका आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में स्टारबक्स से सक्रिय निभाने का अनुरोध किया है।''''
एपी जोहेब नीरज नीरज 1501 1511 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News