चीन : बीजिंग के पास हेबेई प्रांत में कोविड-19 के 360 नए मामले

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 03:38 PM (IST)

बीजिंग, 10 जनवरी (एपी) कोविड-19 की नयी लहर के दौरान बीजिंग से दक्षिण में स्थित हेबेई प्रांत में संक्रमण के 360 से ज्यादा नए मामले आए हैं।

चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन (राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग) ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 69 नए मामले आए हैं जिनमें से 46 हेबेई में हैं।

हेबेई में आ रहे नए मामले राजधानी बीजिंग से निकटता के कारण चिंता का विषय बने हुए हैं। हेबेई और बीजिंग के बीच लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हेबेई से जो लोग बीजिंग जाना चाहते हैं उन्हें प्रवेश से पहले राजधानी में अपने काम करने का साक्ष्य देना पड़ रहा है।

पिछले आठ दिनों में हेबेई प्रांत में संकम्रण के 183 नए मामले आए हैं, वहां 181 ऐसे लोग भी संक्रमित हुए हैं जिनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। चीन संक्रमितों की संख्या में उन लोगों को शामिल नहीं करता है, जिनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, लेकिन कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।

हेबेई में आए ज्यादातर मामले प्रांतीय राजधानी शिजुआजुआंग से हैं जो कि बीजिंग से करीब 160 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। कुछ मामले शिंगताई शहर में भी आए हैं।
एपी अर्पणा नीरज नीरज 1001 1536 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News