चीन के प्रधानमंत्री भारत की मेजबानी में 30 नवंबर को एससीओ नेताओं की बैठक में भाग लेंगे

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 08:24 PM (IST)

बीजिंग, 26 नवंबर (भाषा) चीन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री ली क्विंग सोमवार को भारत की अध्यक्षता में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की परिषद की 19वीं बैठक में भाग लेंगे।

भारत 30 नवंबर को आठ सदस्यीय समूह के सरकार प्रमुखों की डिजिटल बैठक की मेजबानी करेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि प्रधानमंत्री ली सरकार प्रमुखों की बैठक में भाग लेंगे।

झाओ ने कहा कि ली और अन्य नेता कोविड-19 महामारी के बीच एससीओ के सहयोग को गहन करने पर संवाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे बेल्ट एंड रोड इनीशियेटिव (बीआरआई) सहयोग तथा राष्ट्रीय विकास रणनीतियों एवं क्षेत्रीय सहयोग पहलों के बीच वृहद समन्वय के लिए आम-सहमति बनाने पर बातचीत करेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News