पोम्पियो अगले हफ्ते भारत का दौरा करेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 10:59 PM (IST)

वाशिंगटन, 21 अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तीसरे भारत-अमेरिका ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता के लिये अगले हफ्ते नयी दिल्ली का दौरा करेंगे।
पोम्पियो की एक महीने से भी कम समय में एशिया का यह दूसरा दौरा होगा। वह मालदीव, श्रीलंका और इंडोनेशिया भी जाएंगे।
पोम्पियो ने कहा, ‘‘हमारे दोस्तों एवं साझेदारों के साथ सार्थक बातचीत करने के लिये भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के अपने आगामी दौरे को लेकर और (अमेरिकी) रक्षा मंत्री मार्क एस्पर तथा ‘हमारे भारतीय’ समकक्षों के साथ टू-प्लस-टू’ वार्ता को लेकर मैं आशावादी हूं।’’ उन्होंने कहा कि हर देश में रूकने के दौरान द्विपक्षीय विषयों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चर्चा में यह भी शामिल होगा कि किस तरह से एक स्वतंत्र एवं खुला हिंद-प्रशासंत क्षेत्र कायम रखा जाए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि बैठकों में इन विषयों पर भी चर्चा शामिल होगी कि किस तरह से स्वतंत्र राष्ट्र चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पेश किये जा रहे खतरों को नाकाम करने के लिये साथ मिल कर काम कर सकते हैं। ’’ पोम्पियो के प्रवक्ता मोर्गन ओर्तगस ने कहा कि नयी दिल्ली में पोम्पियो और एस्पर तथा उनके भारतीय समकक्ष तीसरे सालाना अमेरिका-भारत टू-प्लस-टू मंत्री स्तरीय वार्ता का नेतृत्व करेंगे। इसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में और विश्व में स्थिरता एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिये सहयोग बढ़ाना है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News