पाकिस्तान में भीषण विस्फोट में पांच लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 04:48 PM (IST)

इस्लामाबाद, 21 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को चार मंजिला इमारत में एक भीषण विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि कराची में गुलशन-ए-इकबाल इलाके में मास्कन चौरंगी के पास स्थित इमारत की कम से कम दो मंजिले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है।

ईदी एम्बुलेंस सेवा के फैसल ईदी ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर पांच हो गई है। घायलों में से सात की हालत गंभीर है।

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस प्रमुख मुश्ताक माहर ने कहा कि बम निरोधक दस्ता और आतंकवाद निरोधक अधिकारी विस्फोट के कारणों का पता लगा रहे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से लगता है कि गैस लीक होने के कारण विस्फोट हुआ होगा।

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का कोई सुराग नहीं मिला है।

सिंध के मुख्यमंत्री सयैद मुराद अली शाह ने अधिकारियों से घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

मीडिया की खबरों में बताया गया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News