भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पकड़े गए चीनी सैनिक को सौंपा: चीनी रक्षा मंत्रालय

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 10:41 AM (IST)

बीजिंग, 21 अक्टूबर (भाषा) भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पकड़े गए एक चीनी सैनिक को बुधवार को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को सौंप दिया। चीनी रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
भारतीय सेना ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में भटककर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार आये चीनी सैनिक को पकड़ लिया था।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मई में शुरू हुए सीमा गतिरोध के बाद से ही दोनों सेनाओं ने क्षेत्र में सैनिकों की भारी तैनाती कर रखी है।

चीनी रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, ‘‘चीन और भारत के बीच प्रासंगिक समझौते के अनुसार, रविवार को चीन-भारत सीमा के पास खोए हुए याक को खोजने में स्थानीय चरवाहों की मदद करते हुए लापता हुए चीनी पीएलए सैनिक को भारतीय सेना ने चीनी सीमा पर तैनात सैनिकों को 21 अक्टूबर, 2020 की सुबह सौंप दिया।’’ भारतीय सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि पकड़े गए सैनिक कर पहचान चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में एक कॉर्पोरल वांग या लॉन्ग के रूप में हुई है और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें चुशुल-मोल्दो सीमा बिंदू पर चीनी सेना को लौटा दिया जाएगा।’’ पीएलए के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता, वरिष्ठ कर्नल झांग शुइली ने सोमवार रात एक बयान में कहा था, "चीन को उम्मीद है कि भारत 18 अक्टूबर की शाम को चीन-भारत सीमा क्षेत्रों में खो गए चीनी सैनिक को जल्द ही सौंप देगा।"

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News