चीन की दवा कंपनी टीका उत्पादन लाइन स्थापित कर रही है

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 10:59 PM (IST)

बीजिंग, 20 अक्टूबर (एपी) चीन की एक सरकारी कंपनी दो संभावित कोरोना वायरस टीकों की एक अरब डोज की आपूर्ति के लिए उत्पादन लाइन स्थापित कर रही है। इन टीकों का परीक्षण दस देशों में 50 हजार लोगों पर चल रहा है।

कंपनी के अध्यक्ष लियु जिंगझेन ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘साइनोफार्म ग्रुप’ द्वारा किया जा रहा परीक्षण ‘‘अंतिम चरण में है।’’

उन्होंने इस बात के संकेत नहीं दिए कि परिणाम कब तक आएंगे।


चीन की दवा कंपनियां भी टीका उत्पादन में दुनियाभर में चल रही दौड़ का हिस्सा हैं और इनके चार टीके परीक्षण के अंतिम चरण में हैं।


स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर चीन सफल होता है तो भी अमेरिका, यूरोप और जापान में कड़े सत्यापन नियमों के कारण इसके टीके को औसत दर्जे का माना जाएगा और इसकी आपूर्ति केवल विकासशील देशों में हो सकेगी।


लियु ने बताया कि ‘साइनोफार्म’ मिस्र, अर्जेंटीना, जॉर्डन और पेरू सहित दस देशों में अपने दो टीकों का परीक्षण कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीजिंग और वुहान में उत्पादन लाइन स्थापित की जा रही है। मध्य चीन के वुहान में ही दिसम्बर की शुरुआत में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई थी।


लियु ने कहा, ‘‘अगले वर्ष तक उत्पादन क्षमता एक अरब डोज तक पहुंच जाएगी और इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।’’
एपी नीरज नेत्रपाल नेत्रपाल 2010 2257 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News