चीन की कोयला खदान में कार्बन मोनॉक्साइट का स्तर अत्यधिक बढ़ने से 16 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 03:27 PM (IST)

बीजिंग, 27 सितंबर (एपी) दक्षिण-पश्चिमी चीन में कोयले की एक खदान में रविवार को कार्बन मोनॉक्साइड का स्तर अत्यधिक बढ़ जाने के कारण 16 लोगों की मौत हो गई। अधिाकरियों और मीडिया ने यह जानकारी दी।

चोंगचिंग नगर प्रशासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि खदान में कुल 17 लोग फंस गए थे। एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य लोगों को बचाया नहीं जा सका।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक बेल्ट के जलने से कार्बन मोनॉक्साइड का स्तर अत्यधिक बढ़ गया था। खबर में यह नहीं बताया गया कि ये बेल्ट किस तरह की थी।

उल्लेखनीय है कि कोयले की भूमिगत खदान से कोयला बाहर निकालने के लिये रबर की बेल्ट का भी इस्तेमाल होता है।
खबर में जिला प्रशासन के हवाले से कहा गया है कि किजियांग जिले में स्थित यह खदान स्थानीय ऊर्जा कंपनी से संबद्ध है।

एपी जोहेब सुभाष सुभाष 2709 1512 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News