अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व से जुड़े हैं पाकिस्तान के व्यापक हित: कुरैशी

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 09:05 PM (IST)

इस्लामाबाद, तीन सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बृहस्पतिवार को अपने अफगानी समकक्ष के साथ बातचीत की और कहा कि अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व से पाकिस्तान के हित जुड़े हुए हैं और अफगान समस्याओं का दीर्घकालीन समाधान सभी पक्षों के बीच व्यापक स्तर की वार्ता से ही निकल सकता है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री हनीफ अतमर से टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान कुरैशी ने उन्हें 31 अगस्त को काबुल में ‘शांति और एकजुटता के लिए अफगानिस्तान पाकिस्तान कार्ययोजना’ की दूसरी बैठक सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए बधाई दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार अतमर ने कुरैशी को कॉल कर द्विपक्षीय संबंधों और अफगान शांति वार्ता पर चर्चा की। कुरैशी ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति होना उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है क्योंकि अफगानिस्तान में स्थायित्व की पुनर्स्थापना से पाकिस्तान के व्यापक हित जुड़े हुए हैं। कुरैशी ने अतमर को आश्वासन दिया कि शांति और विकास के लिए पाकिस्तान अफगानिस्तान को सहायता देता रहेगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News