चीन के विदेश मंत्री ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लेंगे

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 08:29 PM (IST)

बीजिंग, तीन सितंबर (भाषा) चीन के विदेश मंत्री वांग यी पांच देशों के समूह ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में शुक्रवार को हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयींग ने पत्रकारों को बताया कि चीन के विदेश मंत्री यी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (बीआरआईसीएस या ब्रिक्स) के विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक की मेजबानी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। हुआ ने कहा कि ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक अंतरराष्ट्रीय स्थिति तथा ब्रिक्स सहयोग पर केंद्रित होगी। पांच देशों के विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में यथास्थिति बदलने की चीन की कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना ने सोमवार को कहा था कि चीनी सेना ने 29-30 अगस्त की दरमियानी रात को पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर "एक तरफा तरीके से" यथास्थिति बदलने के लिए "उकसावे वाली सैन्य गतिविधि" की, लेकिन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया। रूस के विदेश मंत्री ने 27 अगस्त को कहा था कि ब्रिक्स समूह के पांच विदेश मंत्री चार सितंबर को ऑनलाइन बैठक करेंगे। इस बैठक में सामयिक अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा तथा पांच देशों के बीच सहयोग पर चर्चा की जाएगी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News