जीतने पर विदेश नीति में बड़े बदलाव कर सकते हैं बाइडेन

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 12:38 AM (IST)

वाशिंगटन, एक अगस्त (एपी) अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन यदि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल कर लेते हैं, तो अमेरिका की विदेश नीति में बड़े बदलाव किए जाने की संभावना है।

बाइडेन सत्ता में आने पर देश के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कुछ अहम और सबसे साहसिक कदमों को पलट सकते हैं।

राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन और उनके सलाहकारों ने पश्चिम एशिया से लेकर एशिया तक, लातिन अमेरिका से अफ्रीका तक, खासकर यूरोप में और व्यापार, आतंकवाद, हथियार नियंत्रण एवं आव्रजन के मामलों के संबंध में विदेश नीति में बड़े बदलाव करने का संकल्प लिया है।

बाइडेन ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मुझे पता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कैसे करना है। मैं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया मामलों को समझता हूं।’’
एपी सिम्मी वैभव वैभव 0208 0037 वॉशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News