अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने कहा, कांग्रेस अभी हासिल नहीं कर सकती ट्रंप का वित्तीय रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 10:05 PM (IST)

वाशिंगटन, नौ जुलाई (एपी) अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस अभी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वित्तीय रिकॉर्ड हासिल नहीं कर सकती।

कांग्रेस एक साल से अधिक समय से ट्रंप के वित्तीय रिकॉर्ड की मांग कर रही है, जबकि ट्रंप इससे इनकार करते चले आ रहे हैं।

उच्चतम न्यायालय में दो के मुकाबले सात मतों से आदेश आया जिसे ट्रंप के लिए अल्पकालिक जीत कहा जा सकता है।

देश की शीर्ष अदालत ने मामले को वापस निचली अदालतों में भेज दिया और ऐसा कोई संकेत नहीं है जिससे यह पता चले कि मामले का समाधान अंतत: कब होगा।

शीर्ष अदालत ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई में इस मामले में टेलीफोन के जरिए दलीलें सुनी थीं और निर्णय के लिए आज की तारीख निर्धारित की थी।

ट्रंप से संबंधित वित्तीय रिकॉर्ड कंपनी ‘मजार्स यूएसए’ के पास हैं जिसने कहा है कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करेगी।

फैसला तब आया जब अदालत ने एक अभियोजक की इस मांग को बरकरार रखा जिसमें कहा गया था कि ट्रंप के वित्तीय रिकॉर्ड को जांच के दायरे में रखा जाना चाहिए जिसमें उन महिलाओं को किया गया भुगतान भी शामिल है जिन्होंने दावा किया था कि ट्रंप के साथ उनके संबंध थे।

शीर्ष अदालत ने ट्रंप के वकीलों और न्याय विभाग की इस दलील को खारिज कर दिया कि राष्ट्रपति को पद पर रहते हुए जांच से छूट प्राप्त है।
एपी



नेत्रपाल दिलीप दिलीप 0907 2157 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News