पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,846 नए मामले, 118 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 05:42 PM (IST)

इस्लामाबाद, 30 जून (भाषा) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,846 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या देश में 209,337 हो गई। वहीं इस अवधि में 118 लोगों की मौत भी हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या 4,304 पहुंच गयी।

कुल संक्रमितों में से सबसे ज्यादा 81,985 मामले सिंध प्रांत से, पंजाब से 75,501 मामले, खैबर-पख्तुनख्वा में 26,115, इस्लामाबाद में 12,775, बलूचिस्तान में 10,426, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,470 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,065 मामले हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,846 नए मामले आए हैं और 118 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 98,503 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 2,689 की हालत नाजुक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News