संसदीय सम्मेलन ने पश्चिमी हिंद महासागर में अमेरिका-भारत के रक्षा सहयोग पर पेंटागन से मांगी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 02:00 PM (IST)

वाशिंगटन, 11 दिसम्बर (भाषा) राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम पर एक संसदीय सम्मेलन ने पेंटागन से पश्चिमी हिंद महासागर में अमेरिका-भारत के रक्षा सहयोग और क्षेत्र में सैन्य साझेदारी बढ़ाने के तरीकों पर जानकारी मांगी है।

राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम या एनडीएए 2020 पर सम्मेलन की रिपोर्ट ने ‘ब्रीफिंग’ में शामिल होने के लिए पांच विषयों की पहचान की, जिसमें पश्चिमी हिंद महासागर में अमेरिका और भारत की सैन्य गतिविधियों का विवरण और यहां दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग गतिविधियों का वर्णन शामिल है।

एनडीएए 2020 सम्मेलन ने रक्षा विभाग को प्रासंगिक संसदीय समिति को एक मार्च 2020 से पहले यह जानकारी देने को कहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News