पाकिस्तान में एक साथ 30 रुपए बढ़ गए पेट्रोल के दाम, 179 के पार पहुंचा भाव, जानिए डीजल का रेट

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 07:15 AM (IST)

इस्लामाबादः आर्थिक तंगी से परेशान पाकिस्तान की सरकार ने गुरुवार को सभी पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य में 30 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की। पाकिस्तानी अखबर डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की और बताया कि यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कार्यक्रम के पुनरुद्धार को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। 

सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमत 179.86 रुपए प्रति लीटर, डीजल की कीमत 174.15 रुपए प्रति लीटर, मिट्टी के तेल की 155.56 रुपए प्रति लीटर और हल्के डीजल की 148.31 रुपए प्रति लीटर होगी। बढ़ी हुईं कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सरकार के पास कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार नए मूल्य निर्धारण के बावजूद अभी भी डीजल पर 56 रुपए प्रति लीटर का नुकसान उठा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News