PPP ने पाकिस्तान सरकार और TTP के बीच जारी वार्ता पर जताई आपत्ति

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 01:41 PM (IST)

 पेशावरः पाकिस्तान की गठबंधन सरकार के एक प्रमुख सहयोगी दल ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान' (TTP) के साथ चल रही शांति वार्ता पर शनिवार को आपत्ति जताई और मांग की कि आतंकवाद संबंधी सभी फैसले संसद द्वारा लिए जाने चाहिए। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने काबुल में टीटीपी के साथ वार्ता के मुद्दे पर चर्चा के लिए शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की।

 

TTP के साथ वार्ता में अफगान तालिबान मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट किया, ‘‘पीपीपी ने विशेष रूप से टीटीए (तहरीक-ए-तालिबान अफगानिस्तान) और TTP के जुड़े अफगानिस्तान संबंधी हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की।

 

PPP का मानना ​​है कि सभी निर्णय संसद द्वारा लिए जाने चाहिए।'' बिलावल ने टीटीपी के साथ किसी भी बातचीत पर गंभीर आपत्ति जताई है क्योंकि यह संगठन पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी प्रमुख बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News