दक्षिणी कैलिफोर्निया में तूफानी हवाओं के कारण 20 हजार घरों की बिजली बंद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 10:11 AM (IST)

 न्यूयार्कः अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत के दक्षिणी हिस्से में तूफान के कारण चल रही तेज हवाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए करीब 20 हजार लोगों की बिजली काट दी गई। दक्षिणी कैलिफोर्निया में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी एडिसन के अनुसार कंपनी क्षेत्र में 50 लाख लोगों को बिजली सेवा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि नुकसान की चेतावनी को देखते हुए अन्य 116,000 लोगों की भी बिजली काटी जा सकती है।

 

कंपनी ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘‘जब जंगल में आग लगने का खतरा ज्यादा होता है, तो हम अपनी इलेक्ट्रिक प्रणाली में आग लगने से रोकने के लिए अस्थाई रूप से आपके पड़ोस की बिजली बंद कर सकते हैं।'' राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने चेतावनी दी कि दक्षिणी कैलिफोर्निया सोमवार को सांता एना शहर में 48.2 से 64.3 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार हवाओं को चलते देखा गया।

 

हालांकि मौसम विभाग ने लॉस एंजिल्स शहर में 154.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की गई। इसके अलावा स्थानीय न्यूज चैनल की तस्वीरों में तेज हवाओं के कारण राजमार्ग पर कम से कम पांच बड़े ट्रैक्टर ट्रेलर किनारे पलट गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News