तेल रिफाइनरी पर हमले को लेकर सऊदी और UAE के दौरे पर जाएंगे पोंपियो

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:36 AM (IST)

दुबई/वाशिंगटनः अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो हाल ही में पेट्रोलियम रिफाइनरी में हुए हमले के बाद सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर जाएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी सूचना दी। विदेश मंत्रालय के अनुसार   पोंपियो 17 से 19 सितंबर के बीच सऊदी के जेद्दा और UAE  के शहर अबु धाबी का दौरा करेंगे।

 

बयान के मुताबिक जेद्दा में पोंपियो सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर हाल ही में पेट्रोलियम रिफाइनरी में हुए ड्रोन हमले पर चर्चा करेंगे जबकि अबु धाबी के दौरे के दौरान वह वहां के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिल द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे।  पोंपियो उस वक्त सऊदी का दौरा कर रहे हैं जब वहां के पेट्रोलिय रिफाइनरी में गत शनिवार ड्रोन से हमला किया गया है। इस हमले के चलते पेट्रोलियम उत्पादन पर खासा असर हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News