हांगकांग में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर छोड़ी पानी की बौछार

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 10:08 PM (IST)

हांगकांग: हांगकांग में पुलिस ने रविवार को पहली बार प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारी पिछले तीन महीनों से सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं और इस दौरान कई बार उनके प्रदर्शन ने हिंसक रुख भी अख्तियार किया। 

PunjabKesari
सुएन वान जिले में एक निकटवर्ती खेल स्टेडियम में रैली के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई जिस दौरान अधिकारी हथियारों का इस्तेमाल भी करते दिखे। प्रस्तावित प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शनों का दौर आर्थिक केंद्र को अपनी जद में लिए हुए था हालांकि बाद में इस प्रदर्शन का दायरा तब और व्यापक हो गया जब लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के जरिए बीजिंग समर्थक सरकार को इसमें निशाना बनाया जाने लगा। 

PunjabKesari
सुएन वान में बारिश के बीच हजारों लोगों ने मार्च में हिस्सा लिया और कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सड़क पर अस्थायी अवरोधक खड़े किए और फुटपाथ से ईंटे निकाल दीं। चेतावनी के संकेत दिखाने के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और सड़कों पर पानी की बौछार करने वाले वाहन दौड़ाए। इस दौरान संकेतों के जरिए प्रदर्शनकारियों को यह चेतावनी दी गई कि अगर वे नहीं हटेंगे तो जेट विमानों की तैनाती की जाएगी। इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प हुई। 

PunjabKesari
इसमें तत्काल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि “बड़े पैमाने पर गड़बड़ी” की स्थिति में सिर्फ निगरानी कैमरों और कई नोजलों से युक्त वाहनों का इस्तेमाल किया गया। प्रदर्शन के दौरान बीजिंग ने भय, प्रचार और आर्थिक शक्ति का इस्तेमाल इन प्रदर्शनों के खिलाफ किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा खास तौर पर इस्तेमाल किए जाने की वजह से हांगकांग की मेट्रो सेवा-एमटीआर- को कुछ जगहों पर बंद कर दिया गया।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News