रूस: कोरोना वायरस के खिलाफ अक्टूबर में विशाल टीकाकरण अभियान चलाने की योजना

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 03:43 AM (IST)

मास्कोः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिये रूस कोरोना वायरस के खिलाफ अक्टूबर में एक विशाल टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बना रहा है। टीएएसएस न्यूज एजेंसी ने शनिवार को रूसी स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको के हवाले से बताया कि उन्होंने अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर वैक्सीन उतारने को लेकर गंभीरता दिखाई है। 
PunjabKesari
मुराश्को ने कहा कि गामेलेया इंस्टीट्यूट द्वारा कोरोना वायरस वैक्सीन का क्लिनिकल परीक्षण पूरा हो गया है और इसके पंजीयन के लिए कागजी कारर्वाई की जा रही है। रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,462 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 845,443 हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News