पिज्जा हट की शुरुआत करने वाले फ्रैंक कार्नी का निधन, कोरोना से ठीक होकर लौटे थे घर

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 09:20 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के कंसास राज्य के विचिटा शहर में ‘पिज्जा हट' की शुरुआत करने वाले फ्रैंक कार्नी का बुधवार को निमोनिया से निधन हो गया। वह 82 साल के थे। कार्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर ‘पिज्जा हट' की शुरुआत की थी। ‘विचिटा ईगल' अखबार की खबर के अनुसार हाल में कार्नी covid-19 से स्वस्थ हुए थे लेकिन लंबे समय से वह अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे। उनकी पत्नी और भाई ने बताया कि तड़के करीब साढ़े चार बजे यहां आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली। विचिटा स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान महज 19 साल की उम्र में ही फ्रैंक कार्नी ने अपने 26 साल के  भाई डैन के साथ मिलकर पिज्जा कारोबार शुरू किया था।

PunjabKesari

कारोबार शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी मां से 600 डॉलर उधार लिए थे। कार्नी ने 1992 में विचिटा राज्य में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि जब आप कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कारोबार शुरू करते हैं तो आप यह नहीं सोचते हैं कि अर्थव्यवस्था कैसी है। उन्होंने कहा कि हमने कभी यह नहीं सोचा कि व्हाइट हाउस में कौन है या बेरोजगारी दर क्या है। उन्होंने कहा कि एक उद्यमी हमेशा यही सोचता है कि उसके उत्पाद के लिए क्या कोई बाजार है? क्या मैं इसे बेच सकता हूं?'' वर्ष 1977 में पेप्सीको कंपनी ने पिज्जा हट को 30 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था। बाद के साल में उन्होंने कई कारोबार में हाथ आजमाया था।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News