इक्वेडोर में प्रदर्शन के बाद पेट्रोलियम उत्पादन सामान्य

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 09:40 AM (IST)

मेक्सिको सिटी:  इक्वेडोर में प्रदर्शन के बाद पेट्रोलियम उत्पादन सामान्य हो गया और यहां 527459 बैरल प्रतिदिन के हिसाब के तेल का उत्पादन किया जा रहा है। देश के ऊर्जा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इक्वेडोर के ऊर्जा मंत्री कार्लोस पेरेज ने कहा कि उत्पादन अब सामान्य हो चुका है और इसके लिए सरकार के प्रयास की सराहना की जा चाहिए।

 

पेरेज के अनुसार जुलाई 2019 में पेट्रोलियम उत्पादन 540000 बैरल प्रतिदिन पहुंच गया। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में इक्वेडोर में पेट्रोलिय में सब्सिडी नहीं जाने के फैसले के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था। इस डिक्री को हालांकि बाद में वापस ले लिया गया। इस प्रदर्शन के कारण अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में विभिन्न पेट्रोलियम कंपनी में उत्पादन रुक गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News