PoK के मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का कहर, लाठीचार्ज में दो की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 06:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में आजादी को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की है। इस विरोध प्रदर्शन को कुचलने के लिए पाकिस्तान की सेना ने लोगों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठी चार्ज किया। जिसमें दो लोगों की मौत, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। मुजफ्फराबाद के लोग लगातार पीओके में पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुजफ्फराबाद के पीओके में पाकिस्तान से आजादी की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें काबू करने के लिए बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज और गोलियां चलाईं। इसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।


बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बलूचिस्तान हो या मुजफ्फाराबाद के लोग चीन के बढ़ते दखल से नाराज हैं और लगातार अपनी आजादी की मांग उठा रहे हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क में संपन्न हुई 70वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी बलूचिस्तान की आजादी के लिए यूएन मुख्यालय के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया था।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News