सऊदी अरब में अतिरिक्त तीन हजार सैनिक तैनात करेगा अमेरिका

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 01:55 PM (IST)

वाशिंगटन:  अमेरिका ने तेल संयत्रों पर ड्रोन हमलों के कारण ‘‘खतरे की बढ़ती आशंका'' के मद्देनजर सऊदी अरब में अतिरिक्त 3,000 सैनिकों को तैनात करने की घोषणा की है। अमेरिका ने इन हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान के लिए विशेष अमेरिकी दूत ब्रायन हुक ने विदेश विभाग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज 3,000 अतिरिक्त सैनिक सऊदी अरब जाएंगे।''

 

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सऊदी अरब की रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाने और ईरानी हमले का जवाब देने में मदद करने के लिए अमेरिका वहां अतिरिक्त बलों और सैन्य उपकरण तैनात कर रहा है।'' पोम्पिओ ने कहा कि ईरानी शासन को ‘‘अपने बर्ताव को बदलना चाहिए'' या ‘‘अपनी बर्बाद अर्थव्यवस्था को देखना चाहिए''। उन्होंने कहा कि इस फैसले को इस क्षेत्र के कई देशों ने समर्थन किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News