यूरोप में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति को लेकर पेंटागन ने कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 04:18 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी प्रशासन यूरोप में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति को कम करने अथवा इस मुद्दे पर अपनी स्थिति में बदलाव के लिए विचार नहीं कर रहा है। एनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा थाकि अमेरिका पूर्वी यूरोप में सैन्य उपस्थिति और अभ्यास को कम करने के लिए रूस के साथ बातचीत की संभावना पर विचार कर रहा है। 

किर्बी ने ट्वीट किया , ‘‘ एनबीसी ने उन विकल्पों पर रिपोटिर्ंग की है जिन पर अमेरिका रूस के साथ बातचीत से पहले विचार कर रहा है। स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि हम यूरोप में सैनिकों में कटौती अथवा वहां अपनी स्थिति में बदलाव नहीं कर रहे हैं। बाल्टिक और पोलैंड में सैनिकों की संख्या को बदलने पर भी विचार नहीं किया जा रहा है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News