बम की अफवाह से प्लेन में  हड़कंप,  कूद गए पैंसेजर्स !

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 04:20 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी प्रांत न्यू साउथ वेल्स के एल्बरी बवाई अड्डे पर विमान में बम की अफवाह फैलने के बाद पैसेंजर्स प्लेन के लैंड होते ही सीढ़ियां लगने से पहले कूद पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन के टॉयलेट में एक धमकी भरा लेटर मिला, जो कि बाद में अफवाह निकला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया "जांच के दौरान प्लेन में कुछ भी नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि 68 पैंसेजर्स की क्षमता वाले टुर्बोप्रॉप प्लेन में 42 पैंसेजर्स सवार थे। 

आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस को एक पैंसेजर ने बताया कि उसने प्लेन के लैंड होते ही एक पैसेंजर को चिल्लाते हुए सुना "अपने बैग छोड़ो और दौड़कर बाहर निकलो, भागो-भागो"। इसके बाद यात्री विमान से कूदने लगे। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के प्रवक्ता एमिली वाटर्स ने बताया सभी पैंसेजर्स को प्लेन से 5 मिनट में उतार लिया गया था। इनमें से कई पैंसेजर्स प्लेन का गेट खुलते ही कूद पड़े थे। बम की अफवाह फैलाने वाले एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है। हालांकि, वार्ट्स ने यह नहीं बताया कि लैटर में क्या लिखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News