पेरिस हमला :आतंकवादियों के तार ब्रिटेन से जुड़े होने के संकेत

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2015 - 09:28 AM (IST)

लंदन:फ्रांस की राजधानी पेरिस में पिछले महीने हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में शामिल आतंकवादी समूह के तार ब्रिटेन से जुड़े होने के संकेत मिले हैं । वाल स्ट्रीट जर्नल ने पश्चिमी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि धमाकों का मुख्य आरोपी और इस्लामिक स्टेट का आतंकवादी अब्देलहामिद अबाउद के ब्रिटेन में कई लोगों से संबंध जुड़े हुए थे ।

दो अधिकारियों के अनुसार आतंकवादियों के तार ब्रिटेन की राजधानी लंदन से करीब 190 किलोमीटर दूर बर्मिंघम में बैठे लोगों से जुड़े हुए थे। 13 नवंबर को हुए हमले में 130 लोग मारे गए थे । ब्रिटेन को दस वर्ष पहले जुलाई 2005 में सबसे बड़े आतंकवादी हमले का सामना करना पड़ा था जब अंडरग्राउंड ट्रेन और बस पर हुए आत्मघाती हमले में 52 लोगों की जान गई थी । इस सप्ताह सीरिया में आईएस के ठिकानों पर हमले शुरु कर चुके ब्रिटेन में खतरा बढ़ गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News