अर्द्धसैन्य चीफ ने कहा- अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद अब ‘इराकी जवाब'' का समय

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 05:19 PM (IST)

बगदाद:  इराक के हशद अल शाबी अर्द्धसैन्य नेटवर्क के एक शीर्ष कमांडर ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी हमले में उसके बल के उप प्रमुख के मारे जाने के बाद अब ‘इराक की ओर से जवाब' देने का समय है।  कट्टरपंथी हशद के कमांडर कैश अल खजाली ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह जवाब ईरानी जवाब से कुछ कम नहीं होगा।

 

इसका वादा है ।'' ईरान ने पिछले सप्ताह अमेरिकी ड्रोन हमले के जवाब में बुधवार तड़के अमेरिकी सैनिकों के इराकी ठिकाने पर मिसाइलें दागी। अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी और हसद के उप प्रमुख अबू महदी अल मुहंदीस की मौत हो गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News