पनामागेट मामलाः नवाज के खिलाफ जांच में सेना की कोई भूमिका नहींः जनरल गफूर

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 01:22 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार की संपत्ति की जांच में उसकी कोई भूमिका नहीं है और उसने इस बात पर जोर दिया कि वह सिर्फ देश की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि संयुक्त जांच दल (JIT) का गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया है और इसने ‘ईमानदारी के साथ अपना काम किया। इसकी रिपोर्ट पर कोर्ट गौर करेगा। इस प्रक्रिया में सेना की कोई भूमिका नहीं है।’ देश की असैन्य व्यवस्था के खिलाफ साजिश के शरीफ सरकार के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि सेना सिर्फ देश की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किए है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि राजनीतिक बात राजनीतिक दायरे में है।’ सेना की ओर से यह बयान उस वक्त आया है जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई कल से शुरू होने वाली है। JIT ने बीते 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि शरीफ, उनके बेटों हसन और हुसैन के अलावा उनकी बेटी मरियम पर टैक्स चोरी को लेकर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News