पाकिस्तान ने अमेरिका-तालिबान समझौते का किया स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 12:10 AM (IST)

इस्लामाबादः अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते का पाकिस्तान ने शनिवार को स्वागत किया और कहा कि वह अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए किसी भी प्रयास का समर्थन जारी रखेगा। कतर की राजधानी दोहा में शनिवार को अमेरिका और तालिबान ने एक ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी होगी।

समझौते पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी मौजूद थे। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा कि कुरैशी ने इस समझौते का स्वागत किया और कहा कि यह व्यवस्था अफगानिस्तान, क्षेत्र के लिए काफी महत्व रखती है। बयान में कुरैशी के हवाले से कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान शांतिपूर्ण, स्थिर, एकीकृत, लोकतांत्रिक और समृद्ध अफगानिस्तान का समर्थन जारी रखेगा।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News