पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ हजारों पश्तूनों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 10:36 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ पश्तून तहफूज़ मूवमेंट ने  उत्तरी वजीरिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया जिसमें हजारों पश्तूनों ने भाग लिया। क्स्ट्रा जुडिशियल मर्डर, बलपूर्वक गायब करने और गैर कानूनी हिरासत के खिलाफ पीटीएम ने उत्तरी वजीरिस्तान के मीरानशाह में व्यापक  रोष प्रदर्शन किया। पाकिस्तान सीनेट के पूर्व सदस्य अफरासीआब खट्टक ने कहा कि पीटीएम के सदस्य डूरंड लाइन के दोनों तरफ संभावित युद्ध को टालने की कोशिश कर रहे हैं ।

 

एक और मानवाधिकार कार्यकर्ता और पीटीएम के समर्थक खोर बीवी ने कहा कि पश्तूनों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध उत्तरी वजीरिस्तान के मीरानशाह में हजारों पश्तून इकट्ठा हुए हैं। पश्तून पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा नस्लीय समूह है जोकि देश की आबादी का 15% है। पीटीएम एक सिविल राइट मूवमेंट है जोकि पाकिस्तान के पश्तून बेल्ट में सरकार द्वारा पोषित आतंकवाद और मानव अधिकार के हनन के खिलाफ आवाज उठाता है।

 

पाकिस्तान में जिस तरह से नागरिकों का एक बड़ा समूह मारा गया और कइयों को बलपूर्वक गायब कर दिया गया, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान आर्मी पश्तूनों का नरसंहार कर रही है। पाकिस्तान में पश्तूनों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले पश्तून तहफूज़ मूवमेंट के कई नेताओं को डराया धमकाया गया और गिरफ्तार किया जा रहा है। मई में पीटीएम के एक नेता आरिफ वजीर पर उत्तरी वजीरिस्तान के वाना में  किए गए हमले में मारे गए थे। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया इस जनसमूह पर चुप्पी साधे हुए है परन्तु पत्रकार और कार्यकर्ता पूरे देश भर से ट्वीट कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News