पाक-चीन के बीच हुई ये बड़ी 'DEAL'

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 01:43 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बीजिंग में अंतर्राष्ट्रीय सिल्क रोड फोरम से पहले चीन के साथ करीब 50 अरब डॉलर के नए समझौते पर हस्ताक्षर किए है। पाकिस्तान सरकार ने यह जानकारी दी।


चीन इससे पहले पाकिस्तान के साथ चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे(सीपीइसी) के लिए 57 बिलियन डॉलर के समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर कर चुका है। ‘बेल्ट एवं रोड’या‘वन बेल्ट,वन रोड’के रूप में जाने जा रहे इस प्रोजेक्ट के तहत रेल,सड़क और ऊर्जा के क्षेत्र में चीन की वृहत योजना पर काम किया जाएगा। यह समझौता ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महत्वाकांक्षी सिल्क रोड योजना के संबंद्ध में आज प्रस्तावित 29 देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे।सभी देशों के प्रतिनिधि आज व्यापार और वित्त संबंधी योजनाओं पर बारी-बारी से सत्र को संबोधित करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News