पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात आतंकी ढेर

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 12:26 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार रात को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर तीन हमले किए, जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई। वहीं, सुरक्षा बलों ने सात आतंकियों का मार गिराया। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवात इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच बृहस्पतिवार रात कई घंटे लंबी मुठभेड़ हुई।

 

सेना ने एक बयान में कहा कि हमलावरों को मार गिराया गया, लेकिन तीन जवानों की जान चली गई। इनमें से एक हमले में मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बलों के आवास परिसर के पास खुद को विस्फोट में उड़ा लिया। बयान में कहा गया कि सेना अभी भी इलाके में उन आतंकवादियों की तलाश कर रही है, जो हमलों के बाद भाग निकले थे। हालांकि, किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News