पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी ISI ने अफगानिस्तान में की 4 बलूच युवकों की हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 04:35 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का अज्ञात आतंकवादी बनकर हमलों व हत्याओं का सिलसिला निरंतर जारी है। ताजा मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने अफगानिस्तान में बलूच समुदाय के बुगती जनजाति के 4 युवकों की हत्या कर दी। बलूच रिपब्लिक के संस्थापक ब्रहुमदाग बुगती ने बताया कि इन युवकों की हत्या स्पिन बोल्डक में ही की गई है। हमला करने वाले पाक खुफिया एजेंसी के सदस्य हैं। ब्रहुमदाग बुगती ने शरणार्थी संगठनों और मानवाधिकार संस्थाओं की चुप्पी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस बात को ट्विटर पर भी साझा किया है।

PunjabKesari

2006 में बलूचिस्तान के कहन क्षेत्र में एक सैन्य हमले में बुगती बलूच जनजाति के प्रमुख नवाब अकबर बुगती की हत्या के बाद पीड़ित बलूचिस्तान से फरार हो गए थे। बुगती ने कहा है कि यह शर्मनाक है कि निरंतर लोगों के मारे जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। बुगती बलूच समुदाय की जनजाति है। इनकी संख्या बलूचिस्तान में एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा है। ये ज्यादातर  पाकिस्तान के डेरा बुगती में रहते हैं। पाकिस्तान सशस्त्र बल और गुप्त सेवाओं पर लंबे समय से अफगानिस्तान में बलूच शरणार्थियों की हत्या कर रहे हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News