इमरान के राज में पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति और बिगड़ी, प्रधानमंत्री आवास भी दे दिया किराए पर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 11:33 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की बदहाल आर्थिक स्थिति से पूरी दुनिया वाकिफ है। लेकिन  इमरान सरकार के दौरान पाक के हालात दिन-ब-दिन और खराब होते जा रहे है। हालात इस कदर  बिगड़  चुके हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आधिकारिक आवास को गिरवी रखने की नौबत आ चुकी है। यह घर इस्लामाबाद में स्थित है और किराए के लिए बाजार में उतर चुका है। अगस्त 2019 में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने प्रधानमंत्री के घर को विश्वविद्यालय में बदलने की घोषणा की थी।

 
इस घोषणा के बाद इमरान खान ने निवास खाली कर दिया था। अब सरकार ने अपना इरादा बदल दिया है। समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक संघीय सरकार ने आवास को विश्वविद्यालय में बदलने की योजना को छोड़ दिया है और संपत्ति को किराए पर देने का फैसला किया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक संघीय कैबिनेट अब आवास में शैक्षणिक संस्थान के बजाय लोगों को सांस्कृतिक, फैशन, शैक्षिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देगा। तालिबान-तालिबान गा रहे थे इमरान खान, पाकिस्‍तानी संसद के पास लहराया अफगानी झंडा

 
समा टीवी ने कहा कि इसके लिए दो समितियों का गठन किया गया है। ये समितियां यह सुनिश्चित करेंगी कि आयोजनों के दौरान पीएम हाउस में अनुशासन और मर्यादा का उल्लंघन न हो। रिपोर्ट्स के अनुसार संघीय मंत्रिमंडल बैठक करेगा और पीएम हाउस के माध्यम से राजस्व जुटाने के तरीकों पर चर्चा करेगा। अनुमान है कि प्रधानमंत्री आवास का सभागार, दो गेस्ट विंग्स और एक लॉन किराए पर देकर पैसा जुटाया जा सकता है। इसके अलावा पाक पीएम के पूर्व कार्यस्थल पर उच्च स्तरीय राजनयिक कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News