पाकिस्तानः लिपस्टिक लगाने पर छात्राओं को भरना होगा फाइन

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 07:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक यूनिवर्सिटी ने अपने यहां पढ़ने वाली छात्राओं के लिए अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि छात्राओं को लिपस्टिक लगाकर कैंपस में आने पर फाईन भरना होगा। यह मामला पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद की एक यूनिवर्सिटी का है। यूनिवर्सिटी के इस बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है। बयान में आगे कहा गया है कि छात्राएं जितनी बार लिपस्टिक लगाकर कॉलेज कैंपस में आएगी उन्हें उतनी बार जुर्माने के तौर पर 100 रुपये देने होगे। 

 

यूनिवर्सिटी ने अपनी एक छात्रा मुसरत काजमी को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें यूनिवर्सिटी के कॉर्डिनेटर के हस्ताक्षर भी हैं। यूनिवर्सिटी के इस आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है।पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इसको लेकर ट्वीट कर कहा है कि लड़कियां यूनिवर्सिटी में लिपस्टिक लगाकर नहीं आ सकती है, नहीं तो उसको जुर्माना लगेगा। इसका मतलब यह है कि लड़के लिपस्टिक लगाकर आ सकते है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Recommended News

Related News