क्या आपका तालिबान पर  नहीं है कंट्रोल?  यह सवाल सुनते ही भाग गए इमरान खान(Video)

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 04:24 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर आतंकवाद को लेकर कई गए सवालों से बचते नजर आए। हालांकि इस दौरान भी वह भारत के खिलाफ जहर घाेलने से पीछे नहीं हटे।  उन्होंने भारत के साथ संबंधों को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया।

 

दरअसल  ​उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में क्षेत्रीय संपर्क पर दो दिवसीय सम्मेलन चल रहा है जिसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य कई मध्य तथा दक्षिण एशियाई देशों के नेता भाग ले रहे हैं। इसी बीच एक पत्रकार ने उनसे तालिबान को लेकर सवाल किया तो वह भागते हुए नजर आए। 

 

जब पत्रकार ने इमरान खान से  पूछा क्या बातचीत और आतंकवाद, दोनों साथ-साथ चल सकते हैं।इ सके  जवाब में इमरान खान ने कहा कि भारत के साथ रिश्तों को बेहतर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन आरएसएस की विचारधारा बीच में आ गई है।   लेकिन जैसे ही इमरान खान से पूछा गया कि 'क्या तालिबान पर कंट्रोल नहीं है आपका, आप पर आरोप लग रहे हैं?' तो सवाल का जवाब देने की बजाय इमरान खान भागते हुए नजर आए और उन्होंने चुप्पी साध ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News