पाकिस्तानः कराची में कूड़ेदान के पास खड़ी मोटरसाइकिल में बम ब्लास्ट, 1 की मौत व 12 घायल
punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 03:17 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के कराची शहर में देर रात हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ब्लास्ट कराची के सदर इलाके में गुरुवार की रात करीब 11 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोटक सामान कूड़ेदान के पास खड़ी मोटरसाइकिल में रखा हुआ था। विस्फोट में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और एक राहगीर की मौत हो गई है।
धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज से घटनास्थल के आसपास बनी इमारतों के शीशे भी टूट गए। घायलों को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही एक महिला द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में तीन चीनी नागरिक सहित चार लोग मारे गए थे।
आत्मघाती महिला ने कराची यूनिवर्सिटी में बीजिंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के कर्मचारियों को ले जा रही एक मिनीबस के पास खुद को उड़ा लिया था। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली थी। बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत में आजादी के लिए लड़ने वाला एक संगठन है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कांग्रेस में लागू होगा ‘एक परिवार, एक टिकट'' फॉर्मूला, भाजपा को घेरने के लिए निकालेगी दो जन यात्राएं

Recommended News

अमेरिका ने अफगानिस्तान के दूतावास, वाणिज्य दूतावासों को अपने नियंत्रण में लिया

एकदंत संकष्टी चतुर्थी 2022: बप्पा की पूजा से दूर होंगे सारे कष्ट-क्लेश

क्वाड सम्मेलन से पहले अमेरिका, जापान की बयानबाजी पर चीन का निशाना

पाकिस्तान के भारत से तनावपूर्ण संबंध उसकी रक्षा नीति को प्रभावित करते रहेंगे: पेंटागन अधिकारी