ढीठ पाकिस्तान, FATF की ग्रे लिस्ट में रहने के बावजूद नहीं ले रहा आतंकियों पर एक्शन

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 03:13 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बने रहने के बावजूद पाकिस्तान में कोई सुधार नहीं आया है। पाकिस्तान अपने क्षेत्र में रहने वाले आतंकी समूहों को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं दिखाई पड़ रहा है। अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद, फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन, अल कायदा और इस्लामिक स्टेट उन आतंकवाद समूह में शामिल हैं जो इस समय पाकिस्तान में हैं पर इनको लेकर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पाकिस्तान हमेशा से उन आतंकवादी समूहों को पनाह देता रहा है जिन पर FATF एक्शन लेना चाहता है। ये वही आतंकी संगठन हैं जो अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद वहां अशांति फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं।

 

बता दें कि हाल में FATF के अध्यक्ष मार्कस प्लेयर ने कहा था कि पाकिस्तान को जो सुझाव दिए गए थे उनमें उसने काफी प्रगति की है और 27 में से 26 शर्तों को पूरा किया है लेकिन अभी उसे आतंकवादियों को ज़िम्मेदार ठहराने और उन्हें सज़ा देने की दिशा में काम करना बाकी है।मार्कस प्लेयर ने कहा था कि पाकिस्तान अब भी 'इन्क्रीज़्ड मॉनिटरिंग लिस्ट' यानि कि ग्रे लिस्ट में बना रहेगा। FATF ने बैठक के अंत में कहा था कि वह चाहता है कि पाकिस्तान जल्द से जल्द अपने क्षेत्र में मौजूद आंतकियों पर कार्रवाई करे। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की इच्छा ही नहीं दिखा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News