काबुल में पाकिस्तानी मिशन के प्रमुख पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 11:05 AM (IST)

इस्लामाबाद: काबुल में शुक्रवार को पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी एक हमले में बाल-बाल बच गए। पाकिस्तान ने इस घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है। सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि अफगानिस्तान में पाकिस्तानी मिशन के प्रभारी उबैदुर रहमान निजामनी को अज्ञात बंदूकधारियों ने उस समय निशाना बनाया जब वह दूतावास परिसर में टहल रहे थे। लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचा लिया।

 

इस हमले में एक सुरक्षा कर्मी "गंभीर रूप से घायल" हो गया। सूत्रों के अनुसार मिशन के प्रमुख और अन्य अधिकारियों को अस्थायी तौर पर पाकिस्तान वापस बुलाया जा रहा है। साप्ताहिक अवकाश होने के कारण घटना के समय पाकिस्तानी दूतावास में कोई गतिविधि नहीं हो रही थी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की और जांच की मांग की। निजामनी ने चार नवंबर को काबुल में मिशन प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News