पाकिस्तान सरकार ने LTP को आतंकवादी संगठन किया घोषित

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 10:19 AM (IST)

 इस्लामाबाद:  पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ( LTP) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। डॉन अखबार ने गुरूवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि सरकार ने  LTP को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए इसके सदस्यों को रोकने के लिए सेना, रेंजर्स और पुलिस को तैनात किया है।

 

उन्होंने कहा कि इस संगठन के मार्च निकाल रहे किसी भी सदस्य को इस्लामाबााद में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

 

पंजाब प्रांत की सरकार के अनुरोध पर रेजर्स को अगले 60 दिनों तक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब में तैनात किया गया है। अखबर के अनुसार सरकार ने स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान में फ्रांसीसी दूतावास को बंद करने की टीएलपी की मांग को पूरा नहीं करेगी और इस समय पाकिस्तान में कोई फ्रांसीसी राजदूत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News