पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 03:24 PM (IST)

 इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने मंगलवार को घोषणा की कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है लेकिन उनमें इस वायरस के ‘‘हल्के लक्षण'' है। महमूद ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मुझ में हल्के लक्षण है लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। इंशाअल्लाह, जल्द ठीक हो जाऊंगा।'' मार्च में कोरोना वायरस का टीका लगवाने के बावजूद वह इस वायरस से संक्रमित हो गए।

 

देश में पिछले साल फरवरी में यह महामारी शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री इमरान खान, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और कई सरकारी अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 905,852 मामले सामने आ चुके हैं और इस महामारी से 20,400 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News